संघचालक मक्खन लाल द्वारा विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण कर ध्वजारोहण किया गया

साहिबाबाद। आज दिनांक 15/अगस्त /2020 को 74वे स्वंतन्त्रता दिवस  क़े राष्ट्रीय पर्व पर गाजियाबाद नगर निगम वार्ड 37 क़े विक्रम एन्क्लेव, शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ वैशाली महानगर संघचालक मक्खन लाल क़े करकमलों  द्वारा  पूज्नीय स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण कर ध्वजारोहण किया  मक्खन लाल ने अपने उध्बोधन में माननीय संघचालक जी ने 74वे स्वतन्त्रता दिवस की समस्त नागरिकों को शुभकामनायें दी एवं उसके पीछे वर्षो क़े तप, त्याग ओर संघर्ष पर प्रकाश डाला, संघचालक ने समाज को स्वामी विवेकानंद  क़े जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को स्वामी जी क़े जीवन का अनुसरण कर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान देने का आह्वान किया, युवाओं को प्रधानमंत्री जी क़े आत्मनिर्भर भारत श्रेष्ठ भारत योजना पर अपनी ऊर्जा एवं विवेक को केंद्रित कर कार्य कर विश्व पटल पर माँ भारती को पुनः विश्व नेतृत्व क़े लिए प्रोत्साहित किया  | मंच की अध्यक्षता श्री मुकेश यादव  (RWA अध्यक्ष, सूर्य पार्क विक्रम एन्क्लेव) क़े द्वारा हुई, यादव ने ग़ाज़िआबाद नगर निगम महापौर आशा शर्मा एवं स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी  को क्षेत्र में हुए सर्वागीण विकास क़े लिये साधुवाद एवं धन्यवाद कहा | स्थानीय पार्षद भाटी ने अपने उध्बोधन में कहा की ये उनका परम सौभग्य है ।की वे अपने क्षेत्र में जन आकांक्षाओं अनुरूप कार्य कर राष्ट्र निर्माण में योगदान कर पा  रहा हु  ओर आगे भी समाज क़े आशीर्वाद से जनसेवा समर्पण भाव से करते रहेंगे |आज हमारे वार्ड 37 मे पूज्नीय  स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण वैशाली महानगर संघचालक मक्खन लाल  द्वारा हुआ यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के वैशाली महानगर संघचालक माननीय मक्खन लाल जी, भाग संघचालक राकेश,भानू, भाग कार्यवाह नीरव, शिवनाथ, भाग व्यवस्था प्रमुख भावेश जी, नगर संघचालक मत्युजय, गोखलेश, नगर कार्यवाह मनोज, अजय, भाग बौद्धिक प्रमुख सुशील , जयभगवान, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, विजेंद्र चौधरी, कैलाश यादव, अजयचन्द्र प्रधान,दीपक ठाकुर,पवन रेड्डी,राजेश चौधरी, विनोद यादव, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, सुदीप शर्मा, सोमनाथ चौहान,अशोक भाटी, हरीश, कैलाश, सत्यपाल सिंह, दीपक, शिवनारायण,अनिल सक्सेना, गुरुदास पाल, अनूप खन्ना, नरेश देवरानी, सुरेश तिवारी, भोपाल यादव, भावेश झा, जीतेन्द्र, आकाश, प्रेम, कैलाश, चन्दर, मनोज, नितिन, श्याम, उत्सव, सूरज, नारायण, राजेंद्र चौधरी, आशुतोष, हरिओम सिंघल, मोहर सिंह, गौरव, बृजपाल, अमरदीप चौधरी, रिंकू, दिनेश, राजेश, अमित, कमल किशोर अंकित, प्रशांत, जोगिंदर, अतुल, सुरेश चंद मित्तल, सुनील, नीतू भड़ाना, राकेश तोमर, सोनू चौधरी,स्वम, नितिन पंडित, समाचार आदि स्वमसेवक, कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।