लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा वृद्धा आश्रम में ध्वजारोहण, 50 पौधे लगाए, मास्क व मिठाईयां बांटी गईं

गाजियाबाद। 74वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे लक्ष्य फाउंड़ेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव के नेतितृव मे बाला जी वृद्धाआश्रम प्रताप विहार गाजियाबाद मे ध्वजारोहण किया और 50 पौधे लगाये गये।कोरोना महामारी के बारे  लोगो को जागरूक किया मास्क बाँटा गया वहाँ बुुजुर्गो को मिठाई खिलाई कर हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता मनायी गयी।मौजूद -रा.वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्लिका जनार्धन,रा.महासचिव संयुक्ता देशमुख,जि.उपाध्यक्ष गोदाम्बरी विष्ठ,रा.महा सचिव रमेश श्रीवास्तव,जि.कार्यक्रम सचिव रागिनी श्रीवास्तव,सदस्य संतोष श्रीवास्तव,महदेव विष्ठ अन्य आश्रम के सदस्य सभी मौजूद रहे।