दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बगैर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिंवगत सफाई कर्मचारियों को दिल्ली सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप 1 करोड़ रुपए की सम्मानित राशि आबंटित करनी शुरू कर दी है , जिसके तहत आज सफाई कर्मचारी राजू पुत्र सोहनलाल जिनकी कोरोना काल मे ड्यूटी करते समय संक्रमित होने से म्रत्यु होने से दिल्ली सरकार ने अपनी घोषणा के अनुसार मरणोपरांत 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि राजू के आश्रितों को जिनमे 40 लाख दिवंगत राजू की मां कौशल्या को और 60 लाख रुपए राजू की पत्नी इंद्रा को कुल मिलाकर आश्रित परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की ।
इस मौके पर सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि आयोग की तरफ से 27 जुलाई को तीनों निगमो के 16 दिवंगत कर्मचारियों की सूची दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री को सौंपी थी , जिसपर संज्ञान लेकर दिल्ली सरकार ने निगमों के कमिश्नरों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कहा गया था , जिसके अंतर्गत रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात 1 करोड़ की राशि दी गई है,।
संजय गहलोत ने कहा कि आयोग की सिफारिश पर दिल्ली सरकार द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय है, और हमें उम्मीद है कि अन्य दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को भी इसी प्रकार जल्दी ही सम्मानित राशि के रूप में 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी।