गाजियाबाद। निभा फाउंडेशन के पदाधिकारी ने मिलकर आज विजय नगर थाना में जाकर CEO, SHO पुलिस पदाधिकारी को राखी बांधकर लम्बी उम्र की प्रार्थना की। निभा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निभा श्रीवास्तव के ये सोचना है कि सब बहन अपने भाई को राखी बांधने चली जाती है या तो भाई अपने बहन के पास चलें जाते हैं इस बार कोरोनावायरस के वजह से कोई कही न तो आ पाएगा न तों जाएगा, क्यो न हम ये पहल करें। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष निभा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव अनुज श्रीवास्तव, संरक्षक वीके सक्सेना, उपप्रमुख किरण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कावेरी मैती, उपाध्यक्ष रेणु सिंह,नितु वर्मा उपस्थित थे
निभा फाउंडेशन" द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को राखी बांधकर की दीर्घायु होने की कामना