क्रासिंग रेपुब्लिक की कॉसमॉस गोल्डन हाइट्स सोसाइटी में ऐ ऐ ओ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ,

क्रासिंग रेपुब्लिक की कॉसमॉस गोल्डन हाइट्स सोसाइटी में  ऐ ऐ ओ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ, निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी उपस्थित लोगों ने स्वागत किया,  सोसाइटी के लोगों ने सर्वसम्मति से ओमप्रकाश को अध्यक्ष,  नीरज कुमार को उपाध्यक्ष,  नितिन किशोर सक्सेना को महासचिव,  दीपक कुमार जोहरी को कोषाध्यक्ष,  सपना  राणा को सचिव चुना, वही शुभाशीष चक्रवर्ती,  लक्ष्मी, राजू शर्मा,  अभिषेक मिश्रा एवं अंकित शुक्ला  को सदस्य चुना गया | अध्यक्ष  ओमप्रकाश ने सभी लोगों का हृदय से अभिवादन किया  व भविष्य में सहयोग की कामना  की |
महासचिव नितिन किशोर सक्सेना ने लोगों का अभिवादन करते हुए वर्त्तमान व भविष्य की योजनाओ के क्रियान्वयन की रुपरेखा प्रस्तुत करी,  सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व निवासियों को साथ ले कर आगे बढ़ने की बात कही| उक्त चुनाव की प्रक्रिया की सुचना पूर्व में ही जिला प्रशासन,  जी डी ऐ उपाध्यक्ष,  सोसाइटी रजिस्ट्रार, बिल्डर  आदि को दी गयी एवं कार्यक्रम पूर्णतः कोरोना सम्बन्धी बचाव के दिशा निर्देशों जैसे सेनितिसेशन,  मास्क,  दो गज दुरी आदि का पालन करते हुए संपन्न हुआ| चुनाव अधिकारी सुभाष गुप्ता व आशीष दीक्षित को निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए बघाइयाँ प्रेषित की गयीं | जयपाल सिंह,  आकाश भूषण, विंग कमांडर रिट. राजन कपूर, भारत भूषण, मधु सक्सेना, समर्थ गुप्ता,  आकाश वत्स,  प्रभा गौतम,  मनुज गुप्ता,  आशीष घिल्डियाल,  कुमार गौरव, आनंद कुमार,  विजित दुबे, अंकित जैन,  सनी सक्सेना,  सतीश गुप्ता,  प्रदीप शर्मा, सजल गुप्ता आदि निवासीगण उपस्थित रहे |