जन्माष्टमी को लेकर DTC कि इन बसों के रूट में हुए फेरबदल

नई दिल्ली। जन्माष्टमी को लेकर डीटीसी ने कुछ बसों के रूट में बदलाव किया है । लक्ष्मी नारायण मंदिर और छतरपुर मंदिर में पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।


आज बस रूट संख्या 803, 966, 990, 990,990एक्स बसों की सेवाएं लिंक रोड से गोल मार्केट के बीच मंदिर मार्ग के स्थान पर पंचकुइयां रोड और रामकृष्ण आश्रम मार्ग से होकर चलेंगी।