जन्माष्टमी: भ्व्य सुंदर सजावट से जगमगाया विक्रम एनक्लेव का प्राचीन श्री राम मंदिर

साहिबाबाद। श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के पावन पर्व पर प्राचीन श्री राम मंदिर विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन साहिबाबाद गाजियाबाद मे मंदिर समिति द्वारा प्राचीन श्री राम मंदिर को लाइटों और पुष्प फूलो से भव्य सुन्दर सजावट की गई प्राचीन श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी ने बताया आज श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के पावन पर्व प्राचीन श्री राम मंदिर पर हर वर्ष मंदिर मे हजारो क्षद्धालु दर्शन करने आते थे और मंदिर समिति द्वारा बहुत सुन्दर झाकिया, नृत्य, गीत, संगीत एवम मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होते थे जिन्हे देखने हजारो भक्तजन मंदिर आते थे और भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त करते थे l परन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है इस वर्ष श्रद्धालुओं मे कमी आई है मंदिर समिति द्वारा भक्तजनो के लिए सेनेटाइजर, फेस मास्क, थर्मरस्कैनिंग करके भक्तजनो को मंदिर मे प्रवेश दिया जा रहा है और मंदिर समिति द्वारा सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जा रहा है l हमारी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है की जल्द से जल्द वैश्विस महामारी कोरोना से देश को निजात दिलाये इस पावन पर्व पर मंदिर समिति से पार्षद सरदार सिंह भाटी, मुकेश भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, भोपाल यादव, यशपाल, हरीश, वीरपाल कटारिया, कियांश भाटी, हरकेश, भारत, कृश  प्राचीन श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी व्यास जी महाराज पंडित राम किशोर शास्त्री जी आदि सभी समिति के सदस्यों ने भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया।