भाकियू का धरना थानों पर, 17 को - शमशेर राणा

                     गाजियाबाद: मोदी शुगर मिल थाने पर 17 को धरना दिया जाएगा इस विषय में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शूटर शमशेर राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया हैं कि उत्तर प्रदेश में गन्ने का भुगतान नहीं होने के कारण हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि कोराना महामारी से बचाव के मद्देनजर उचित शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किसान अपने पशुओं ट्रैक्टरों सहित खाने पीने की सामग्री लेकर अपने शुगर मिलों से सम्बन्धित थानों में धरना  देकर अपना बकाया गन्ना भुगतान  ब्याज सहित किए जाने तथा प्रत्येक किसान बॉन्ड का लेखा जोखा दिए जाने की मांग रखेंगे।


इस आंदोलन के तहत गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह , चौधरी हरेंद्र नेहरा , श्यामवीर , जय करण , महेंद्र मुखिया , सिंटू नेहरा , आदि किसान नेताओं के नेतृत्व में मोदी शुगर मिल के मोदीनगर थाने में  धरना दिया देंगे।