साहिबाबाद। 74वे स्वतंत्रता दिवस क़े पावन पर्व पर आज साहिबाबाद विधानसभा क़े कुटी क्षेत्र में युवा प्रयास संघठन द्वारा मुख्य अतिथि युवा प्रयास संगठन के संरक्षक रवि भाटी ने ध्वजारोहण किया l प्रदेश मंत्री (प्रधानमंत्री कल्याणकरी योजना) श्री रवि भाटी ने युवाओं को स्वतन्त्रता दिवस पर शुभकामनायें देकर मातृभूमि एवं समाजहित में हमेशा कार्य करते रहने क़े लिये प्रोत्साहित कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन समर्पण भाव से करने क़े लिये कहा, श्री रवि भाटी ने युवाओं को देश की आजादी की पावन बेला पर उन सभी शहीदों का अनुसरण करने क़े लिये जागरूक किया जिन्होंने माँ भारती क़े लिये ना अपनी उम्र देखी, ना परिवार देखा बस एक ही लक्ष्य केंद्रित कर अपना जीवन माँ भारती की सेवा क़े लिये समर्पित कर दिया, हमें उन वीरों क़े आदर्शो पर चलकर अपने देश एवं समाज क़े लिये हमेशा कार्य करते रहना है | युवा प्रयास संघटन ने जो मेरा भव्य स्वागत किया एवम इनता सुन्दर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया मे समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें एवं धन्यवाद आभार करता हु |इस अवसर पर साथ मे मंच पर भाजपा नेता दीपक ठाकुर, कैलाश यादव युवा प्रयास संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम् चौधरी, युवा प्रयास संघठन के सयोजक साहिल ठाकुर,
कार्यक्रम आयोजक राहुल शाह, अवधेश शर्मा, अमित, सरवण, दीपक, कृष्णा, सुमित, अभिषेक, सुशील, अवधेश, सतीश पाल, आशु पार्चा, दीपांशु, सांवरिया, सुशील, अमित, अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
मंच संचालन सुदीप शर्मा सेक्टर सयोजक ने किया l
15 अगस्त के अवसर पर युवा प्रयास संगठन के संरक्षक रवि भाटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया