15 अगस्त के अवसर पर कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस एस डी शर्मा द्वारा ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण किया गया

आज दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जवाहर लाल नेहरू पार्क,चौक बाज़ार में शहर कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर के पुर्व अध्यक्ष डॉ एस एस डी शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया संविधान  एवं भारत माता की  शपथ लेते हुए इस मौके पर सुभाष गांधी,चौ श्यौपाल सिंह, सैय्यद मुनीर अकबर,टुक्कीमल खटीक, हुसैन अली, पौरूष शर्मा, विनय शर्मा, धर्म सिंह, हर्षवर्धन बाल्मिकी इन कांग्रेस जनों ने एक स्वर से हिंदुस्तान के संविधान को सर्वोपरि बताया और लोकतंत्र का प्रमुख हिस्सा बताया सेनानियों ने देश की जंगे आजादी में जो भूमिका निभाई है अपने खून का कतरा कतरा लगाकर आजादी दिलाई उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता हिंदुस्तान का लोकतंत्र हमेशा विश्व में सर्वोपरि रूप में देखा जाता है और सबको समानता का अधिकार देता है सेनानियों को नमन किया गया ध्वजारोहण के पश्चात इस मौके पर सैय्यद मुनीर अकबर,नाफे अन्सारी, मनीष चतुर्वेदी, शकील अहमद, सैय्यद आबिद, आर्दश देव शर्मा, राहुल गोविल, सुशील चौधरी, राकेश भाटी, प्रशांत बाल्मिकी कैफ़ी फसल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और सेनानियों को कुर्बानी को याद किया आज हमको उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है देश की एकता और अखंडता के लिए हमारा दायित्व और बढ़ जाता है ।
इस मौके पर आस मोहम्मद कुरैशी, आरिफ कुरैशी, वाहिद हुसैन एंड. मुकेश भय्या, शशिभूषण शर्मा,देव दत्त शर्मा, विरेन्द्र कुमार शर्मा एंड., हामिद खां, मुन्तजिर खां,गौरव अग्रवाल, नज़र मौहम्मद आदि लोग मौजूद थे।