यूपी के कासगंज में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, देखें यह रिपोर्ट?

>कासगंज में 3 लोगों की हत्या कर फरार हुए बदमाश
>अखिलेश- प्रदेश की बागडोर अब बदमाशों के हाथ में


नई दिल्ली/उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. कासगंज ट्रपल मर्डर पर अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है.


कासगंज में इस ट्रिपल मर्डर की वारदात के पीछे आपसी रंजिश मुख्य वजह मानी जा रही है. वारदात के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं.


इस बीच कासगंज में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार की नाकामी पर निशाना साधा है.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, कासगंज जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से प्रदेश दहल गया है. हत्यारों के फरार होने की खबर है. उत्तर प्रदेश में धारावाहिक आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब शायद भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथों में चली गई है।


आपराधिक गतिविधियों में तेजी


हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में तेजी आई है. पहले विकास दुबे गोली कांड और फिर कानपुर में लैब असिस्टेंट के अपरहरण के बाद हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच कानपुर में लैब असिस्टेंट संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की।