नोएडा/तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल नोएडा एक्सटेंशन का खेल के साथ पढ़ाई मे भी बच्चे हमेशा की तरह अव्वल रहे, सीबीएसई क्लास 12th मे रोशन कुमार ने 95 % एवं साजिद मुल्ला 94% के साथ स्कूल टॉप किया, क्लास 10th मे संजय पाठक एवं शिवागी ने सयुक्त रूप से 96% लाकर स्कूल टॉप किया हैं जिले मे स्कूल की विशेष पहचान हैं, स्कूल के प्रधानाचार्य की तरह से परिजनों को वीडियोकॉन्फ्रेंसी से सभी विद्यार्थीयों को बधाई दी, इस वर्ष विशाल इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा, इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमति विमलेश यादव प्रबंधक श्री कृष्ण यादव प्रधानाचार्य श्रीमति कंचन घोष चौधरी एवं दिलीप त्रिपाठी ने सभी छात्र छात्रों को बधाई एवं हौसला अफजाई की बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।