शहीद चंद्रशेखर आजाद की मनाई जयंती, श्रद्धांजलि अर्पित की गई


बुलंदशहर/ दिनांक २३-०७-२०२० को शहर कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर के पुर्व अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने स्वातन्त्रता सेनानी शहीद चन्द्र शेखर आजाद की जयंती मनाई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पुर्व अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर थर कांपेती थी उन्होंने कहा था कि "मैं आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा" और वह सच में अपनी अंतिम सांसों तक आजाद रहें। उनके राष्ट्र प्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई। चन्द्र शेखर आजाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज़ हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों लोगों स्वातन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े। आजाद की शहादत सोलह वर्षों बाद १५ अगस्त १९४७ को हिन्दुस्तान की आजादी का उनका सपना पूरा तो हुआ किन्तु वे उसे जीते जी देख न सके। ऐसे अमर बलिदानी को मैं कोटि-कोटि नमन करते है।