गाजियाबाद/आज दिनांक 24/7/2020 को भारत माता चौक वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे भारत माता की मूर्ति का लोकापर्ण मुख्य अतिथि माननीय श्री पंकज सिंह जी (प्रदेश महामंत्री भा. ज. पा एवं विधायक नॉएडा) जी के कर कमलों द्वारा हवन करके रिबन काटकर किया गया| कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति माननीय अतुल गर्ग जी स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विधायक सुनील शर्मा जी,पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ विभाग सहप्रचारक श्रीमान वतन जी, महानगर कार्यवाह श्रीमान देवेंद्र जी,भाग संचालक माननीय भानू जी,नगर कार्यवाह श्रीमान अजय जी,श्री बृजपाल तेवतिया जी, श्री मानसिंह गोस्वामी जी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री,कालीचरण पहलवान, पार्षद तेजपाल राणा, पार्षद अर्चना सिंह, पार्षद पवन रेड्डी,पार्षद विनोद कसाना, शिव कुमार राघव जी कैलाश यादव, आदि समस्त कार्यकर्ता शिलन्यास कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि सम्मलित हुए l मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री विधायक पंकज सिंह ने बताया की भारत माता चौक का निर्माण समाज को मार्गदर्शन एवम दिशा प्रदान कर समाज को राष्ट्र के प्रति उत्साहित करने का कार्य करेगा, भारत माता की जय के उद्घोष से ही भारतीय सेना सीमाओं पर दुश्मनों को पस्त कर देती है, उन्होंने समस्त समाज को भारत माता चौक के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी, उत्तरप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री अतुल गर्ग जी ने समाज से आह्वान किया वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समाज जागरूक एवम सतर्क रहकर भारत माता के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा का निर्वाहन कर सकता है l साहिबाबाद विधायक श्री सुनील शर्मा जी ने भारत माता चौक शिलान्यास के लिए समस्त समाज एवम वार्ड 37 के पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी को हार्दिक शुभकामनायें देकर धन्यवाद किया |पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया भारत माता चौक का उद्धघाटन आज समाज के सहयोग से सम्पन हुआ इस चौक का निर्माण गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी के अथक प्रयासो और उनके आशीर्वाद द्वारा एवम नगर निगम गाज़ियाबाद और स्थानीय लोगो के सहयोग से हुआ मेरा एक लक्ष्य था अपने वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन मे भारत माता चौक स्थापित कर समाज में राष्ट्र के प्रति समपर्ण के भाव को जागरूक कर सकूँ, शिलान्यास के पश्चात् हवन आयोजित किया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर वी पी कटारिया जी, एस पी सिंह,राजेश्वर प्रसाद,योगेश चौधरी, राजन आर्या मण्डल अध्यक्ष,सुदीप शर्मा, दीपक ठाकुर,नन्दलाल शर्मा,अमर सिंह,चंद्र भूषण,वेदप्रकाश शर्मा, प्रदीप त्यागी, अरुण पंडित, नरेश देवरानी, शिवम चौधरी,आशुतोष, साहिल ठाकुर,अजित यादव,जी एस चौहान, ज्योति चौहान,सोमनाथ चौहान, राजकुमारी,अशोक शिशोदिया,जीतेन्द्र चौधरी, अजयचन्द्र प्रधान, राकेश तोमर,डब्बी पहलवान, जीतेन्द्र सोलंकी, अशोक भाटी, सोनू चौधरी, हरीश, आकाश, रोहित, सूरज, मुकेश यादव, राजेंद्र चौधरी,सुधीर, टिंकू, मोनू, दीपक मिश्रा, ऋषव, अंकित गिरी, ललित, कपिल चौधरी, दिलबाग वशिष्ठ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे lमंच संचालन रवि भाटी ने किया l
शालीमार गार्डन में "भारत माता" की मूर्ति का हुआ शिलान्यास