ब्यूरो रिपोर्ट अजय सोलंकीलोनी/कल 31/7/20को सहयोग महिला मंच द्वारा डॉ इन्द्रेश कुमार और पूर्व मेजर जर्नल जी डी बक्शी के मार्गदर्शन में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक बैठक रखी जायेगी जिसमें जाने वाली बहने फौजी भाइयो के लिए राखी एकत्र करेगे संस्था की टीम द्वारा पिछले गत कई वर्षों से बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयो के सम्मान में जाने वाली रास्ट्रीय राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा कोरोना महामारी के कारण स्थगित की जाती है लेकिन प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर फौजी भाइयो की रक्षा और राष्ट्ररक्षा की कामना को लेकर रक्षासूत्र इस बार सेना मुख्यालय को सौपकर उन सभी फौजी भाइयो तक कल कारवाँ मैरिज होम लोनी से एकत्र कर सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी को सौपकर भेजी जाएगी जो भी इच्छुक बहन या भाई फौजी भाइयो के लिए सेनेटाइज स्वदेशी राखियां अपने हाथों से बनी हुई भेजना चाहते ह वो 11 बजे सुबह तक कारवां मेरिज होम में भेज सकते है।
सहयोग संस्था" भेजेगी बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयो के लिये रक्षासूत्र: विजेंद्र त्यागी