दिल्ली/भाई-बहन प्रेम के प्रतीक पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर सभी बहनों भाइयों से श्री अशोक भाटी किसान नेता ने अपील की है कि वह स्वदेशी राखियों का इस्तेमाल करें या कलाएं धागे का चाईनीज राखियों का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें सभी चाईनीज सामानों का पूर्ण बहिष्कार करें देश व हमारी सुरक्षा के लिए जो फौजी भाई बॉर्डर पर लड़ रहे हैं उन सभी भाइयों के लिए आप सभी का यह उपहार होगा एवं वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जय हिंद जय भारत वंदे मातरम रक्षाबंधन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हो, स्वदेशी राखियों का इस्तेमाल: अशोक भाटी जी