ऑनलाइन मनाया गया तीज का त्यौहार:

गौतमबुद्ध नगर : विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को हरियाली तीज पर ऑनलाइन मेहंदी प्रतियोगिता और पतंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया इसके साथ ही बच्चों ने अपने घर के आस-पास वृक्षारोपण भी किया , ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस के साथ डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। कोरोनावायरस कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते बच्चों ने घर में रहते हुए अपने भावों और कलात्मकता को सबके सामने रखा । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० आशा शर्मा ने सभी अध्यापकों को ऑनलाइन मीटिंग लेकर हरियाली तीज की बधाई दी और अपने मन के भावों को एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया । विद्यालय की उपप्रधानाचार्या  नीलम शर्मा ने हरियाली तीज का महत्व स्पष्ट किया । कोर्डिनेटर प्रिया वर्मा और नूपुर मैम और दिव्या गोले ने कोरोनाकाल में तीज का वर्णन किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी । एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया तीज के अवसर पर स्वरचित कविता पाठ किया इसके अलावा कुंवर बेचैन जी की कविता ' बदरी बाबुल के अंगना जइयो ' के द्वारा महिलाओं की मनोस्थिति प्रदर्शित करने वाला गीत प्रस्तुत किया । एक्टिविटी इंचार्ज कल्पना सिंह ने कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए । अध्यापक दीपक वर्मा ने हरियाली तीज मनाने का कारण और शुरुआत के प्रसंग को समझाते हुए हैं शिव पार्वती की कथा को स्पष्ट किया । इसके अलावा मीनल गुप्ता और प्रियंका मैम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।