बुलंदशहर/ दिनांक ३०-०७-२०२०को जिला कांग्रेस अलपसंख्यक विभाग द्वारा डॉ कफील खान की रिहाई के लिए हस्थाक्षर अभियान बी बी नगर ब्लाक के परतापुर गांव में अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष निज़ाम मलिक, जिला अध्यक्ष टुक्कीमल खटीक व पुर्व शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर द्वारा शुरू किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक जिला चैयरमैन अल्पसंख्यक विभाग डॉ इदरीश ने किया।
जिला अध्यक्ष टुक्कीमल खटीक, निज़ाम मलिक व सैय्यद मुनीर अकबर ने संयुक्त बयान में कहा कि डॉक्टर कफील खान को उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार ने पिछले 6 महीनों से जेल मे कैद कर रखा है डॉक्टर कफील का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होने भ्रष्ट सरकार के कारनामों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की थी और इंसानियत का फर्ज निभाते हुए लोगो की सेवा कर रहे थे ! कांग्रेस हमेशा ज़ुल्म के खिलाफ आवाज उठाती आईं हैं और उठाती रहेंगी।
जिला चैयरमैन अल्पसंख्यक विभाग डॉ इदरीश व शहर अध्यक्ष हुसैन अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग डॉक्टर कफील रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर महाभियान चला रही है !
तानाशाह सरकार की ज़ुल्म व ज़्यादती के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। डॉ कफील खान के लिए आज़ राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा रिहाई की मांग की है
इस मौके पर खालिद खां,हाजी भूरे ख़ां, वारिस खां, अंकित चौधरी, आबिद सैफी,कुन्दन शर्मा रिफाकत अली, साजिद खान,बब्बन, फकरुद्दीन,सेतेन्द्र शर्मा, सिराज मेवाती, कैफ़ी फ़सल,आदि लोग मौजूद थे
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा, डॉ कफील खान की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान