दिल्ली/ आप यदि कोई कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो जरा सावधान रहे वाहन खरीदते समय एक अच्छे डीलर का चयन करें और इंश्योरेंस भी सोच समझकर कराएं आपकी जरा सी भी चूक आपको खासी परेशानी में डाल सकती है अन्यथा डीलर और इंश्योरेंस कंपनी के एडवाइजर मिलकर आपका मोटा मुर्गा काटने के चक्कर में आपकी जेब पर भारी पड़ सकते है जिससे आपका बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है । ऐसा ही विकास चौहान सन ऑफ राजकुमार सिंह मकान नंबर 123 गली नंबर 7 रोशन विहार के साथ हो रहा है जिसके कारण वह आज परिवार सहित डीलर और इंश्योरेंस कंपनी मिलकर चक्कर कटवा रहे हैं और साथ ही 50000 रुपए की डिमांड भी कर रहे हैं उन्होंने हमारे एमएस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मेरी गाड़ी यूपी 14 जे टी 21 28 जिसका मेरा इंश्योरेंस जीरो टाइप का हुआ था टाटा कार्गो वालों ने उस वक्त मुझसे बोल दिया था कि भविष्य में आपके साथ कोई वारदात होती है तो आपको 1 ₹ भी खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ फाइल चार्ज देना होगा यह सब बोल करके इंश्योरेंस करा था तो फिर मेरी गाड़ी 30 मई 2020 को मिर्जापुर रावत गंज रोड पर एक्सीडेंट हो गई समय करीब 12:30 बजे ए एम पर मैंने दीपक को सूचना दी कि मेरी गाड़ी एक्सीडेंट हो गई है दीपक बोले आपकी गाड़ी के हम आप फोटो करा देते हैं और आप गाड़ी को यहां लेकर आ जाना आपकी गाड़ी का हमारे शोरूम में कैशलेस में काम हो जाएगा और 10 दिन से 15 दिन के अंदर दे देंगे जबकि आज गाड़ी को 2 महीने हो चुके हैं मैं आज से 2 महीने के अंदर मैं रोजाना चक्कर काट रहा हूं कभी कहते हैं कि 15000 दो, कभी 20000 और अब कहते हैं 50000 रुपए एडवांस जमा करो जब आपकी गाड़ी में काम होगा अगर आप हो पैसे जमा नहीं करोगे तो हम आपकी गाड़ी में काम नहीं करेंगे भले ही आपका जीरो टाइप इंश्योरेंस है जबकि मेरा जीरो टाइप इंश्योरेंस है फिर भी मुझसे ₹50000 की डिमांड करते हैं यह लोग मेरे इन 2 महीने का नुकसान की भरपाई कौन करेगा इंश्योरेंस कंपनी करेगी या टाटा कार्गो करेगी कभी ए के सिंह सर्वेयर का नाम लेकर कहते हैं कि ₹50000 जमा कराओ जब आपकी गाड़ी में काम होगा और अब ए के सिंह कहते हैं कि हमको ₹50000 से क्या मतलब हमसे आप ने पूछ कर गाड़ी खड़ी करी थी हमने तो नहीं कराई थी मगर हमसे दीपक जी ने फोन पर बोला था कि आपको हम 10 से 15 दिन के अंदर गाड़ी दे देंगे जब कि मुझे आज 2 महीने हो गया आज कल मुझे गाड़ी नहीं मिली जबकि मेरा जीरो टाइप इंश्योरेंस है मेरा जीरो डेप इंश्योरेंस कराने का क्या फायदा हुआ मुझे कोई फायदा नहीं हुआ 2 महीने से मैं घर से बेघर बैठा हूं सिर्फ दीपक और धीरज व पवन कुमार और एक के सिंह इंश्योरेंस सर्वेयर इन सब की वजह से परेशान हो रहा हूं और इनकी पता नहीं क्या खिचड़ी पक रही है। मेरा इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर अधिकारियों से निवेदन है कि मेरी गाड़ी का काम करवाने की कृपा करें और जो भी नुकसान है उसको भरपाई कराने की कृपा करें।