हरियाली तीज के अवसर पर, पर्यावरण अभियान के तहत 101 पौधे किए वितरण: हिमांशी शर्मा

गाजियाबाद 23 जुलाई 2020 जन मानव उत्थान समिति की ओर से  राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में आज  हरियाली तीज के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत संस्था द्वारा  101 पौधे वितरण किये ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने संस्था के सदस्यों के साथ मिल कर घण्टा घर गाजियाबाद पर तुलसी के पौधों का वितरण किया तथा पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण बचाने के लिए नागरिकों को पौधों के बारे जागरूक किया । जिसमें संस्था के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम में सहयोग किया । कार्यक्रम में एस पी सिंह,बबिता चौधरी, सिद्धांत शर्मा, मुस्कान चौधरी  ,हेमलता शिशौदिया , आशा शर्मा ,शुभ्रा ,खुशी ,प्रियंका आदि उपस्थित रहे । जन मानव उत्थान समिति गाजियाबाद जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया ने तुलसी के साथ सहजन और सदाबहार पौधों का वितरण करते हुए इनकी पौधों की विशेषताएं बताई और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया ।