गाजियाबाद/गाजियाबाद हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में तीज पर्व को हर्षोल्लास मनाने का प्रयास किया, लेकिन मन में हर्ष तो था पर उल्लास नहीं था, क्योंकि इस बार विश्व में वैश्विक कोरोना जैसी महामारी का होना हमारे देश की संस्कृति की धरोहर अनेकों धार्मिक पर्व पर पानी फेर दिया है। लेकिन फिर भी हमारी संस्कृति जिंदा रहे उसको पूर्ण कर रहे हनुमान मंगलमय परिवार के सदस्य अपने घर पर ही झूले को सजा कर हर्षोल्लास का आनंद लेने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाली तीज के अवसर पर सभी को हनुमान मंगलमय परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं हनुमान मंगलमय परिवार की अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए रीता शर्मा ने कहा कि इस खुशी के अवसर पर मेरी बहु रानी बबीता शर्मा मेरी बेटी शैलजा शर्मा इस पर्व पर मौजूद हैं और अपने परिवार की व विश्व की स्वस्थ की कामना कर रहे हैं।
गाजियाबाद हनुमान मंगलमय परिवार द्वारा, तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया