दिल्ली-यूपी के कई इलाकों में बारिश, ठंडी हवाओं से मौसम रहा सुहाना

नई दिल्ली/देश के कई राज्य मौसम की मार झेल रहे हैं. उफान पर आई नदियां कई हिस्सों में तबाही मचा रही हैं तो कई जगहों पर गड्ढों वाली सड़कों के चलते थोड़ी सी बारिश भी मुसीबत का सबब बन रही है. इसके अलावा पहाड़ों पर भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.


दिल्ली में बारिश, ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना


देश की राजधानी दिल्ली को गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन भर बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट आई है. साथ ही ठंडी हवा चलने से लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक हल्की से बारिश होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के शाहदरा, लोनी, इंदरापुरम और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार हैं.