बीवी ने नहीं बनाया मुर्गा,पति ने जहर खाकर दी जान

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाने में मुर्गा न बनाए पर कीटनाशक पीकर जान दे दी है. घटना शहर के रामरायपुर मोहल्ले में पाल बस्ती की है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वो नशे में पूरी तरह धुत था.


कोतवाली निरीक्षक श्रीकांत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला बुधवार देर रात का है जब शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पाल बस्ती निवासी सुभाष मुसहर (30) ने नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. यहां उसने अपनी पत्नी से खाने में मुर्गा बनाने की मांग की थी, जिस पर पत्नी ने उससे कहा कि वह कल मुर्गा बनाकर खिला देगी, इसलिए आज जो बना है वह खाओ.


उन्होंने बताया कि इस पर सुभाष ने नशे में जमकर हंगामा किया और घर में रखा कीटनाशक पी लिया. जिसके बाद उसे आधी रात को हालत बिगड़ने पर महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उन्होंने व्यक्ति के शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है.