11000 की हाई वोल्टेज लाइन का झुका हुआ खंभा, तत्काल बदलवाया, हो सकता था बड़ा हादसा: रवि भाटी

साहिबाबाद/श्री राम एन्क्लेव शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाजियाबाद मे विधुत सप्लाई का एक खम्बा टेड़ा व झुक गया था जिसके ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज पावर सप्लाई जा रही है खम्बा झुकने की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि इसके ऊपर से हाई वोल्टेज वायर जा रही है जिसके टूटने से कोई बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी झुके हुए खम्बे को देखकर क्षेत्र के लोग इस रास्ते से निकलने मे डरते थे । रवि भाटी ने क्षेत्र के शालीमार गार्डन के उपखण्ड अधिशासी अभियंता श्रीमान विजय कुमार सैनी जी, विक्रम एन्क्लेव के उपखण्ड अभियंता श्री मान अखिलेश जी को इस समस्या से अवगत कराया दोनों अधिकारिओ ने क्षेत्र की समस्या को गंभीरता से संझान मे लेकर तुरंत क्रेन हाइड्रा मशीन नया विधुत खम्बा एवम विधुत विभाग की टीम बुलवाई और स्वम मोके पर आकर टेड़े झुके हुए विधुत खम्बे को तत्काल बदलवाया lइस मोके पर कैलाश यादव, वीरपाल कटारिया जी, मिश्रा जी, रोहित टंडन, विधुत विभाग से विनोद जी,  रघुवीर,चाँद,राजवीर आदि लोगो ने कार्य कियाl हम क्षेत्र के लोग विधुत विभाग का धन्यवाद आभार व्यक्त करते है।