लोनी। दिनांक 05 अगस्त को यहां राम पार्क कालोनी लोनी में वरिष्ठ किसान नेता बिल्लू प्रधान जी ने 3100 इकतीस सौ द्वीप जला कर राम मन्दिर के भूमि पूजन की खुशी में दीपोत्सव महोत्सव मनाया। सड़कों के दोनों तरफ तथा घरों के मुंडेरों पर रात के अंधेरे में द्वीपों की श्रंखला देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर सभी कालोनी वासियों ने उनके साथ ख़ुशी मनाते हुए हवन पूजन करते हुए प्रसाद वितरण किया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शूटर शमशेर राणा ने हर्सोल्लास में कहा कि बिल्लू प्रधान की खुशी का ठिकाना नहीं है वह जागरूक कर्मठ समाजसेवी हैं , यह अवसर हमारे लिए रिकार्ड के रूप में याद रहेगा। शायद ही किसी ने इतने द्वीप प्रज्वलित किए हों। देखने से प्रतीत जो रहा है कि छोटी अयोध्या गाजियाबाद में ही बन गई है।