जन परिवर्तन संस्था ने अपने स्थापना दिवस इस बार गढ़वाली रामलीला पार्क प्रताप विहार में रविवार के दिन आयोजित किया


जन परिवर्तन संस्था ने अपने स्थापना दिवस इस बार गढ़वाली रामलीला पार्क प्रताप विहार में रविवार के दिन आयोजित किया जिसमें अति विशिष्ट अतिथियों में  लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव (महिला ब्रिगेड) श्रीमती पूजा शर्मा जी तथा माँ भवानी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन कौशिक जी  रही। इस मोके पर संस्था के बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। साथ ही इस मौके पर महिला सम्मान में मिस ग़ाज़ियाबाद और मिसिज ग़ाज़ियाबाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें महिलाओ को अलग अलग राज्य की वेशभूषा में आना था। ये सब वह महिलाये थी जिन्हें कभी स्टेज पर जाने का मौका नही मिला इसके बावजूद भी महिलाओ का जोश देखने लायक था। इस प्रतियोगिता में मिसिज ग़ाज़ियाबाद की विजेता संयुक्ता देशमुख  रही जिन्होंने महराष्ट्र की वेशभूसा पहनी हुई थी तथा कांति देवी  ने दूसरा और कला रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।



वही मिस ग़ाज़ियाबाद की विजेता पूजा रावत रही  जिन्होंने उत्तराखंड की वेशभूषा पहनी हुई थी वही  दूसरा स्थान पर निकिता तथा तीसरे स्थान पर सितारा रही। संस्था के अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत जी इस मौके पर बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी जॉब के साथ साथ समय निकालकर 1 बच्चे से 150 बच्चों को शिक्षित करने का सफर तय किया। इस मौके पर  विशिष्ट अतिथियों में माँ भवानी फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन कौशिक जी ,एन जी ओ महामंच के अध्यक्ष श्री  वी के सक्षेना जी,  आंगन और आंचल रजिस्टर ट्रस्ट की अध्यक्ष  श्रीमती  रेणुका घिल्डियाल जी , समाज सेवी श्रीमती गार्गी त्यागी जी जो की महिला पुलिस की काउंसलर है , लक्ष्य फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती संध्या श्रीवास्तव रही।इस मौके पर  संस्था के सभी सदस्य उपाध्यक्ष दीपक घिल्डियाल, महासचिव विनोद गुसाईं, कोषाध्यक्ष सुनील रावत, सह  कोषाध्यक्ष  यतेंद्र रावत, सह संस्थापक सुनील सिंह , मीडिया प्रभारी मुकेश बिष्ट, मुख्य सलाहकार विपिन कुमार , सचिव पूनम शिशोदिया, सह सचिव अंजली, तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य दीपक पाल , शालिनी, स्वेता, आकांशा, ममता रावत, शिवानी बिष्ट, शोभा गुसाईं, सार्थक शर्मा आदि मौजूद रहे।